Body Mist in Hindi

गर्म हो या बरसात हर किसी को हर पल महकना पसंद होता है। सब चाहते हैं कि उनका शरीर दिनभर खूश्बू की तरह महकता रहे। इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे बॉडी मिस्ट के बारे में जोकि आपके बहुत काम आने वाला है। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि बॉडी मिस्ट ही क्यों ये काम तो परफ्यूम भी करते हैं। तो आपको बता दें कि भले ही बॉडी मिस्ट की खुश्बू परफ्यूम के कमपेरिसन में हल्की होती है लेकिन ये काफी सस्ती और इजी टू हेंडल होती है। जी हां, आप बेहद ही कम दाम में बॉडी मिस्ट बाजार से खरीद सकते हैं और उसे दिनभर में कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कम दाम में मिलने वाले बढ़ियां बॉडी मिस्ट के बारे में -


body-mist-in-hindi-popxo
स्ट्रीक्स परफ्यूम्ड बॉडी मिस्ट रिफ्रेशिंग ओरिएंटल ब्लॉसम - Streax Perfumed Body Mist in Refreshing Oriental Blossom

अगर आपने स्ट्रिक्स का ये बॉडी मिस्ट एक बार ट्राई कर लिया तो आप इसे बार-बार इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगी। दरअसल इसकी महक काफी अच्छी होती है साथ ही ये काफी सस्ती भी होती है। इस मिस्ट (Body Mist)  को बनाने के लिए लेमन जेस्ट और जैसमीन का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी महक काफी बढ़ियां होती है।

द बॉडी शॉप मिस्ट इन स्ट्रॉबेरी - The Body Shop Mist in Strawberry

अगर आपको स्ट्रॉबेरी की महक काफी पसंद है तो आप बिना सोचे ही इस मिस्ट को खरीद लें। क्योंकि इसकी महक काफी बेहतरीन होती है जोकि लॉन्ग लास्टिंग भी है। इस मिस्ट को बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी सिड्स और शुगरकेन Essence का इस्तेमाल किया जाता है। तो अगर आप कॉलेज गर्ल हैं तो आपके लिए ये बॉडी मिस्ट अच्छा ऑप्शन है।

फॉरेस्ट एसेंशियल्स रोज एंड कार्डामोम बॉडी मिस्ट- Forest Essentials Rose and Cardamom Body Mist

अगर आपको गुलाब की महक काफी पसंद है तो आप रोज एंड कार्डामोम बॉडी मिस्ट ट्राई करिए। इसको लगाने के बाद आप दिन गुलाब के फुलों की तरह महकेंगी। बता दें कि इस मिस्ट को पुराने आयुर्वेदिक तरीकों से ही तैयार किया जाता है जिसमें ताजा गुलाब के फूल और इलाची के दानों का इस्तेमाल किया जाता है। ये पूरी तरह से कैमिकल फ्री होता है।

क्रीमी कोकोनट बॉडी स्पलैश - Bath & Body Works Classics Creamy Coconut Body Splash

अगर आपको नारियल की फ्रेग्नेंस पसंद है तो आप क्रीमी कोकोनट बॉडी स्पलैश ट्राई करिए। इसको लगाने के आप दिनभर फ्रेश फील करेंगे। साथ ही ये आपकी त्वचा का भी पूरी तरह से ख्याल रखेगा। इसको आप आसानी से किसी भी स्टोर या फिर ऑनलानइन खरीद सकती हैं। एक बार अगर आपने इसको ट्राई कर लिया तो आप बार-बार इसे यूज़ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगी।

बाथ एंड बॉडी क्लासिक क्रीमी कोकोनट बॉडी स्पलैश- Bath & Body Works Classics Creamy Coconut Body Splash

Bath & Body Works Classics Creamy Coconut Body Splash के साथ अपना दिन coconut की हल्की लेकिन एकदम ताजा खुश्बू (Body Splash) के साथ महकाना आपको फ्रेश कर देगा। साथ ही यह बॉडी मिस्ट आपकी स्किन का भी ख्याल रखेगा।

लेयर वॉट अ गर्ल स्प्रे इन सीक्रेट क्रश- Layer’r Wottagirl Body Spray In Secret Crush

अगर आप टीनएज में हैं आपको इस बॉडी मिस्ट को ट्राई करना चाहिए। ये आपको बेहद ही कम दाम में आसनी से कहीं भी मिल जाएंगे। साथ ही इसको लगाने के बाद आप दिनभर महकेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

Kewra Flower in Hindi

Simple Face Wash Tips in Hindi

How to Use Highlighter in Hindi