Best Toner for Open Pores in Hindi

चेहरे पर होने वाले पोर्स किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं। हर कोई इससे निजात पाना चाहता है। त्वचा पर बड़े पोर्स होने का कारण गंदगी और चेहरे पर ऑयल आना भी हो सकता है। पोर्स होने के कारण त्वचा कठोर हो जाती है और आपके स्किन की सॉफ्टनेस गायब होने लगती है। ऐसे में रोमछिद्र खुल जाते हैं और वो बंद नहीं होते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर हल्के-हल्के गढ्ढे नजर आने लगते हैं। रोमछिद्र का एक कारण पिंपल भी हो सकता है। पिंपल खत्म होने के बाद भी चेहरे पर गढ्ढे पड़ जाते हैं। आप इन पोर्स से निजात पाने के कुछ होममेड नुस्खे और टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके पोर्स जल्द ही बंद होने लगेंगे। जानिए पोर्स को बंद करने के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में।
Toner for Open Pores in Hindi - Makeup N Beauty

बेहतरीन टोनर जो त्वचा के पोर्स बंद करने में मदद करेंगे-
Ayur Toner
आयुर टोनर (Toner) त्वचा के लिए सबसे सही होता है। इस टोनर की खास बात ये है कि ये आपको बाजार में मात्र 50 रुपये में बड़े ही आसानी से मिल जाएगा। अगर आप रोजाना इस टोनर का इस्तेमाल (Uses Of Toner) करती हैं तो जल्द ही आपके ओपन पोर्स बंद हो जाएंगे।
Lotus Toner - MakeupnBeautyhacks

Lotus Tonerलोटस टोनर में खीरे का तत्व पाए जाते हैं। ये आपकी त्वचा से सारी गंदगी हटाने का काम करता है। आप इससे अपना मेकअप भी हटा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा भी बेहद ही ठंडी और कोमल रहेगी। ये आपको बाजार में मात्र 199 रुपये में मिल जाएगा।
Biotique Toner - makeupnbeautyhacks
Biotique Toner
बायोटिक के सभी प्रोडक्ट्स काफी बेहतरीन होते हैं। खास बात तो ये है कि ये हर्बल होते हैं जिससे आपकी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है। बायोटिक टोनर में खीरा, नीम(Neem) और पीच (Peach) जैसे तत्व पाए जाते हैं। ये आपको बाजार में मात्र 150 रुपये में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर करा सकती हैं।

How to Use Tonerकैसे करें टोनर का इस्तेमाल

टोनर का इस्तेमाल आप दिनभर में 2 बार कर सकती हैं। आप सुबह फेस को क्लींजर से साफ करने के बाद कॉटन की मदद से अपने पूरे चेहरे पर हल्का सा टोनर लगाएं। टोनर लगाने के बाद मॉइस्चराइजर और फिर आप अपना मेकअप बड़ी ही आसानी से कर सकती हैं।
रात में आप टोनर से अपने पूरे फेस का मेकअप रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए आप कॉटन पैड में टोनर लेकर अपने चेहरे को अच्छे से पोछ लें। चेहरा क्लीन करने के बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। इससे त्वचा पर नमी बनी रहेगी और स्किन ड्राई नहीं होगी।

Home Remedy for Open Pores in Hindiपोर्स बंद करने के घरेलू नुस्खे
अंडे का सफेद भाग निकालकर उसमें ओट्स और नींबू का रस मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो दें। आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं । ऐसा करने पर आपको अपनी त्वचा के खुले पोर्स बंद होते हुए नजर आएंगे।
केला शरीर के साथ-साथ त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। स्किन को टाइट करने के लिए आप हफ्ते में कम से कम दो बार केले को मैश करके अपनी त्वचा पर लगाएं और फिर 20 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने पर त्वचा में चमक भी आएगी और पोर्स भी बंद हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें : खूबसूरत स्किन और बालों के लिए जानें मुल्तानी मिट्टी के घरेलू नुस्खे 

Comments

  1. Thank you very much for sharing your thoughts with us...It was informative...keep it up and keep posting I am also sharing my thoughts on:
    How to treat blackheads

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kewra Flower in Hindi

Simple Face Wash Tips in Hindi

How to Use Highlighter in Hindi