Bio Oil Uses in Hindi

बायो ऑयल को लेकर अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि कैसे उसका इस्तेमाल करना चाहिए, क्या वो सिर्फ स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए ही है
आदि। ऐसे बहुत सारे सवाल है बायो ऑयल को लेकर। इन सभी सवालों के जवाब और बायो ऑयल से जुड़ी और भी जरूरी जानकारियां हम आपको
देने जा रहे हैं। न सिर्फ फायदे बल्कि हम आपको इनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी बतांएगे जिससे कि आपको आसानी से पता चल सके कि
आपके लिए बायो ऑयल का इस्तेमाल करना सही रहेगा या नहीं। तो चलिए बिना देरी किये जानते हैं Uses And Side Effects Of Bio Oil के बारे में जोकि  आपके लिए जानना काफी जरूरी है। खासकर के तब जब आप एक गर्भवती महिला हैं।


क्या है बायो ऑयल - What is Bio Oil?
बायो ऑयल को अधिकतर लोग सिर्फ स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए ही जानते हैं। हालांकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है दरअसल बायो ऑयल आपके स्ट्रेच
मार्क्स को हटाने के साथ-साथ चेहरे पर चमक और किसी भी तरह के निशान को मिटाने का काम करता है। आप इसे कई तरीकों से अपने चेहरे के
लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे की चमक से लेकर दाग-धब्बों तक को मिटाने के लिए बायो ऑयल काम आता है।  आपको बता दें कि बायो
ऑयल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें लैवेंडर, रोजमेरी और कैमोमाइल (Cammomile) जैसे ऑयल भी शामिल
होते हैं।




चेहरे के दाग- धब्बे
अगर आपके चेहरे पर काफी सारे दाग-धब्बे हो गए हैं तो आप उसके लिए बायो ऑयल (Bio Oil) का इस्तेमाल करिए। इसके लिए आप रोज़ रात में
सोने से पहले अपने चेहरे पर हल्का सा बायो ऑयल लगाकर छोड़े दें और फिर सुबह नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। अगर आप रोज़ाना अपने
दाग-धब्बों पर बायो ऑयल लगाती हैं तो जल्द ही आपको इनसे छुटकारा मिल जाएगा।

Bio Oil Benefits in Hindi - POPxoHindi



चोट के निशान
चोट के निशान काफी जिद्दी होते हैं ये आसानी से आपका पीछा नहीं छोड़ते हैं। इसलिए अगर आप इनसे निजात पाना चाहती हैं तो आपको बॉयो
ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। चोट के निशान पर बायो ऑयल लगाइये और फिर कुछ ही दिनों में आपको अपनी चोट का निशान हल्का होता
हुआ नजर आएगा।


झुर्रियां पर भी असरदार
चेहरे की झुर्रियों से निजात पाने के लिए भी बायो ऑयल एक बेहतर ऑप्शन है। अगर आप थोड़ा सा बायो ऑयल रोज़ अपने चेहरे पर लगाती हैं तो
जल्द ही आपकी झुर्रियां (Wrinkles) गायब होने लगेंगी। अगर आपको यकीन नहीं है तो आप खुद से ट्राइ करके देख लीजिए।


स्ट्रेच मार्क्स - Stretch Marks
प्रेग्नेंसी के समय होने वाले स्ट्रेच मार्क्स से अधिकतर महिलाएं परेशान रहती हैं क्योंकि ये मार्क्स उनकी खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते हैं।
लेकिन अगर आप इनसे निजात पाना चाहती हैं तो आप इन पर रोजाना बायो ऑयल लगाकर हल्की मसाज करें। अगर आप रोजाना ऐसा करती हैं
तो धीरे-धीरे आपका स्ट्रेच मार्क्स गायब होने लगेगा।


बायो ऑयल से होने वाले नुकसान - Side Effects of Bio Oil in Hindi

अब तक हमने बात की बायो ऑयल के फायदे के बारे में लेकिन हमें तब तक किसी भी तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब तक हमें
उनसे होने वाले नुकसान के बारे में पता न हो। तो इसलिए जरूरी है कि हम फायदे के साथ-साथ नुकसान के बारे में भी जरूर जानें-


-बता दें कि बायो ऑयल में मौजूद  बोटैनिकल एक्सट्रैक्ट उन लोगों के लिए एलर्जी पैदा कर सकता है, जिनकी त्वचा ज़रूरत से ज्यादा संवेदनशील
होती है। तो अगर आपकी भी स्किन काफी सेंसिटिव है तो आपको इसको इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

-हालांकि ये जरूरी नहीं कि बायो ऑयल के इस्तेमाल से सभी को खूजली और दाने जैसी समस्या हो । लेकिन कुछ लोगों को इस तरह की दिक्कतों
का सामना करना पड़ सकता है। तो बेहतर है आप इसको इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा सा टेस्ट कर लें।

Comments

Popular posts from this blog

Kewra Flower in Hindi

Simple Face Wash Tips in Hindi

How to Use Highlighter in Hindi