How To Get Rid Of Unwanted Hair In Hindi
शरीर के कुछ जगहों के बाल हमें काफी परेशान करते हैं जैसे कि चेहरे के बाल, पेट के बाल, पीठ के बाल आदि। इनसे छुटकारा पाने के लिए हम न चाहते हुए भी वैक्सिंग या थ्रेडिंग का ही सहारा लेना पड़ता है। वहीं अगर इनसे हमेशा निजात पाने के बारे में सोचा जाए तो उनके लिए हमें लेजर का सहारा लेना पड़ेगा जिसके लिए हमें ज्यादा रुपये और टाइम देना पड़ेगा। इसके बाद भी ये कंफर्म नहीं होता है कि आपके ये बाल वापस नहीं आएंगे। तो बेहतर है कि आप लेजर के आप्शन को अभी ड्रॉप ही कर दे। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर करें तो क्या करें। तो आपकी इस दुविधा को दूर करते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ होममेड हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट और कुछ इजी हेयर रिमूवल टिप्स । यकिन मानिये इनको अपनाकर आपके शरीर के ये अनचाहे बाल हमेशा-हमेशा के लिएगायब हो जाएंगे वो भी बिना किसी दर्द और तकलीफ के और हां, आपके रुपये भी बचने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इन बालों से निजात पा सकते हैं। ब्लीच - Face Bleach पीठ और चेहरे के बाल को छुपाने के लिए जरूरी नहीं कि आपको हर बार वैक्सिंग का ही सहारा लेना पड़े। आप ब्लीच की मदद से भी इनसे निज