Posts

Showing posts from February, 2019

Simple Face Wash Tips in Hindi

Image
हम सब रोज सुबह उठते ही सबसे पहले अपने फेस वॉश करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अभी तक अधिकतर लोगों को सही तरीके से फेस वॉश करना नहीं आता। अगर आपको भी लगता है कि आप भी सही तरीके से अपना फेस वॉश (Face Wash) करती हैं तो आप पूरी तरह से गलत हैं। जी हां, क्योंकि हम जो फेस वॉश करने का तरीका बताने जा रहे हैं उसके बारे में शायद ही आप जानती होंगी। लेकिन अगर फिर भी आपको लगता है कि आप सही तरीके से अपना चेहरा धोती हैं तो फिर पढ़िए हमारे इन बेहतरीन टिप्स के बारे में- क्या आप यूज करती हैं सही क्लींजर/फेस वॉश हममें से अधिकतर लोग उन क्लींजर/फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं जोकि उनके लिए बना ही नहीं है। दरअसल हम सभी की स्किन टाइप अलग होती है इसलिए हमें अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही क्लींजर/फेस वॉश का चुनाव करना चाहिए। जैसे कि अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है तो आपका क्लींजर/फेस वॉश ऐसा होना चाहिए जोकि क्रीम बेस्ड हो जिससे आपकी स्किन रूखी(Dry Skin)  न होनी पाए। ऑयली स्किन (Oily Skin) वालों को उन तरह का फेस वॉश इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें ऑयल को कंट्रोल करने की क्षमता हो। फेस से पहले अपने हाथ

How to Get Perfect Eyebrow Shape in Hindi

Image
परफेक्ट आईब्रो की चाहत हर महिलाओं को होती है। सभी महिलाएं चाहती हैं कि उन आईब्रो बिलकुल शिल्पा शेट्टी की आईब्रो की तरह हो। लेकिन पार्लर में जाने के बाद भी उनको परफेक्ट आईब्रो शेप (Eyebrow Shape) नहीं मिल पाता। ऐसे में जरूरी है कि आप जानें कि आप परफेक्ट आईब्रो शेप कैसे पा सकती हैं। लेकिन अगर आप अभी तक इसको लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी ये प्रॉब्लम सॉल्व कर दे रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं परफेक्ट आईब्रो की शुरुआत कैसे करें। अपनी आईब्रो पर ध्यान दें   अगर आपको अपनी आईब्रो परफेक्ट बनानी है तो आप सबसे पहले अपनी आईब्रो को ध्यान से शीशे में देखिए। अब उन जगहों पर देखिए जहां से आप उन्हें परपेक्ट बनाना चाहती हैं। इसके लिए आप आईब्रो पेंसिल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ट्वीजर का इस्तेमाल करें   आप सही ट्वीजर का इस्तेमाल करके भी परफेक्ट आईब्रो पा सकती हैं। इसके लिए आप आईब्रो के शेप को ध्यान में रखते हुए बाकि के बालों को ट्वीजर से हटाने की कोशिश करिए। ट्वीजर आपको परफेक्ट शेप देने में आपकी मदद करेगा। लेकिन आईब्रो का एक्स्ट्रा बाल निकालते वक्त शेप का ध्यान जरूर रखें जिससे आपकी आईब्रो

Homemade Leave in Conditioner in Hindi

Image
जब भी हम किसी के लंबे, घने लहराते हुए बाल देखते हैं तो हमारी आंखों उनके बालों से हट नहीं पाती। हम भी सोचते हैं कि खास हमारे भी बाल ऐसे ही लंबे, मुलायम और घने हो। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी ये चाहत जल्द ही पूरी होने वाली है और वो भी घर बैठे ही। मतलब कि अब मुलायम बालों के लिए आपको घंटों पार्लर में बैठकर हेयर स्पा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि हम आपको  बताने जा रहे हैं कुछ लीव इन कंडीशनर के बारे में जिनको अपनाकर आप पा सकेंगी सॉफ्ट एंड सिल्की हेयर। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि लीव इन कंडीशनर क्या है और ये कैसे करता है बालों पर काम- लीव इन कंडीशनर का क्या है? लीव इन कंडीशनर ( Conditioner ) को बालों में लगाने के बाद उसे पानी धोया नहीं जाता है। इसको हल्के गीले बालों में लगाकर छोड़ दिया जाता है। वैसे तो आपको बाजार में आसानी से लीव इन कंडीशनर मिल जाएगा लेकिन बाजार के लीव इन कंडीशनर को अपने बालों में लगाने से बचना चाहिए इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है। आप घर पर बने लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे आपके बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और बाल मुलायम और ह

Face Makeup Tips in Hindi

Image
हमें जब पार्टी या किसी फंक्शन में जाना होता है तो हम मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हममें से बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जिनको मेकअप करने का सही मेथड यानी की तरीका नहीं पता होता है। वहीं अगर आप अपने मोटे चेहरे से परेशान हैं और चाहती हैं कि आपका चेहरा भी पतला दिखें तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं। क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे मेकअप टिप्स जिनको अपनाकर आप भी पा सकती हैं स्लिम फेस वो भी कुछ ही मिनट में। तो चलिए शुरू करते हैं  फेस  मेकअप टिप्स की क्लासेज- सही फाउंडेशन - Foundation अगर आप स्लिम चेहरा चाहती हैं तो आप अपने फेस पर सही फाउंडेशन लगाएं। बता दें कि चेहरे को स्लिम (Slim Face) दिखाने के लिए आप डार्क फाउंडेशन का इस्तेमाल करिए। आप अपने माथे और गालों पर डार्क फाउंडेशन का इस्तेमाल करिए। इससे आपका फेस स्लिम लगेगा। आंखों का मेकअप - Eyes Makeup अब आप सोच रही होंगी कि चेहरे को स्लिम दिखाने के लिए आंखों का मेकअप क्यों जरूरी है। तो आपको बता दें कि आंखों का मेकअप भी आपके फेस को स्लिम दिखाने में मदद करेगा। इसके लिए आप आंखों पर पतला आई लाइनर लगाएं (Eye Liner) और फिर फिनि

Best Face Massage Oil In Hindi

Image
अक्सर हम अपनी त्वचा को निखारने के लिए कई तरह के क्रीम और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमारे चेहरे पर वो चमक नहीं आती जिसकी हमें चाहत होती है। अगर आपकी भी चेहरे पर चमक पाने की चाहत अधूरी है तो आप हमारी ये आर्टिकल पढ़िए क्योंकि हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन फेस  मसाज ऑयल के बारे में। इन ऑयल से मसाज करने के बाद आपकी त्वचा भी शीशे की तरह चमकने लग जाएगी। तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन ऑयल के बारे में- ऑलिव ऑयल - Olive Oil ऑलिव ऑयल ( Olive Oil ) जितना शरीर के लिए फायदेमंद होता है उतना ही ये त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। दरअसल ऑलिव ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री मौजूद होता है जिसको चेहरे पर लगाने से चमक आती है। आप रोज रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर ऑलिव ऑयल से मसाज करके सोएं। इससे आपकी त्वचा पर ग्लो आएगा । साथ ही त्वचा के दाग-धब्बे भी कम होने लगेंगे। कोकोनट ऑयल - Coconut Oil कोकोनट ऑयल न सिर्फ बालों के लिए बल्कि त्वचा ( Coconut Oil For Face ) के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इससे त्वचा की सारी दिक्कतें जैसे कि दाग-धब्बे,

How to Make Lip Balm At Home in Hindi

Image
हर लड़की की चाहत होती है कि उसके भी होंठ बिलकुल सॉफ्ट और गुलाबी हों। इसके लिए लड़कियां बाजार से तरह- तरह के महंगे लिप बाम भी खरीदती हैं। लेकिन अगर आप अपने होठों के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने के मूड में नहीं हैं तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन तीरकें जिससे आप खुद ही घर पर अपने लिए लिप बाम तैयार कर सकती हैं। इन होममेड लिप बाम को लगाने के बाद आपके होंठ बिलकुल सॉफ्ट और गुलाबी नजर आएंगें। तो चलिए जानते  हैं घर पर ही कैसे बना सकते हैं लिप बाम- गुलाबी होंठ के लिए बनाएं चुकंदर का लिप बाम अगर आप नेचुरली तरीके से गुलाबी होंठ ( Pink Lips ) पाना चाहती हैं तो आप चुकंदर का लिप बनाइये। इसके लिए आपको चाहिए चुकंदर, नारियल का तेल, कंटेनर। अब चुकंदर का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें। अब इसे किसी कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें। अब आपका लिप बाम पूरी तरीके से तैयार है। अब आप इसे जब चाहें तब अपने होठों पर लगा सकती हैं। कर्ल्ड लिप बाम अगर आप कर्ल्ड लिप बाम बनाना चाहती हैं तो आपको चाहिए वैसलीन, शहद, आई शैडो और कंटेनर।

Acne Myth You Should Never Believe In Hindi

Image
ऐसा बहुत बार होता है कि हम इधर-उधर की सुनी हुई बातों पर विश्वास कर लेते हैं जोकि पूरी तरह से गलत होती है। ऐसे में कभी -कभी हमें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं स्किन और पिंपल से जुड़े कुछ मिथ के बारे में जिनपर हम आसानी से विश्वास कर लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इन पिंपल और एक्ने से जुड़े कुछ मिथ की सच्चाई जानने की कोशिश की है कि आखिर में वो सच हैं भी या नहीं। अगर आपने आज तक इन बारों में नहीं सोचा है तो हम आपको बताने जा रहे हैं   पिंंपल और स्किन से जुड़े कुछ मिथ के बारे में जिनपर आपको बिलकुल भी विश्वास नहीं करना चाहिए। ऑयली स्किन पर ही पिंपल होते हैं? अगर आपके मन में ही यहीं सवाल है कि क्या पिंपल (Pimple) सिर्फ ऑयली स्किन (Oily Skin) वालों को ही होते हैं? तो आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। दरअसल एक्ने चेहरे पर जमीं धुल-मिट्टी, इंफेक्शन या फिर पेट की खराबी के कारण होते हैं। धूल-मिट्टी के कारण ही स्किन ऑयली होने लगती है। गंदगी की वजह से स्किन पर ब्लैकहेड्स होते हैं? हमारी त्वचा पर ब्लैकहेड्स (Blackheads) तब होते हैं जब डेड स्किन के

Best Moisturizer for Dry Skin in Hindi

Image
सर्दी के मौसम में अक्सर हमारा चेहरा रूखा और बेजान होने लगता है। रूखेपन के वजह से हमारी स्किन की चमक खोने लगती है। लेकिन सिर्फ सर्दी के मौसम में ही नहीं बल्कि अधिकतर लोगों की स्किन गर्मी और बरसात के मौसम में भी ड्राई रहती है। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी स्किन का सही से देखभाल करें। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो इससे आपकी त्वचा से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती है। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि बाजार में ऐसे कई तरह के मॉइस्चराइजर उपल्बध हैं जोकि आपकी ड्राई स्किन को मिनटों में गायब कर सकते हैं। लेकिन जरूरत है आपको अपने फेस के लिए सही मॉइस्चराइजर चुनने की। क्योंकि सभी की स्किन अलग होती है और अपने फेस को देखते हुए ही हमें मॉइस्चराइजर चुनना चाहिए। लेकिन अगर आप कंफ्यूज हो रही हैं कि कौन सा मॉइस्चराइजर खरीदा जाए तो आप हमारी ये आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन मॉइस्चराइजर और क्रीम के बारे में जिनको लगाने के  बाद आपकी त्वचा बिलकुल भी ड्राई नहीं रहेगी। साथ ही बताएंगे कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में भी जो कि आपकी ड्राईनैस को मिनटों में गायब कर देंगे।

How to Choose Lipstick Color in Hindi

Image
भले ही किसी को मेकअप करना पसंद हो या न हो लेकिन लिपस्टिक लगाना हर लड़की को बेहद पसंद होता है। लिपस्टिक आपके होठों को सुंदर बनाने में मदद करती है। लेकिन जब भी हम मार्केट में लिपस्टिक खरीदने जाते हैं तो हम कई सारी शेड्स की लिपस्टिक देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि हमें अपने होठों के लिए कौन सी शेड्स की लिपस्टिक खरीदनी चाहिए और कौन सी नहीं। अगर आप भी हमेशा लिपस्टिक के शेड्स को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप पर कौन सी लिपस्टिक अच्छी लगेगी और कौन सी नहीं। लिपस्टिक के कलर को करें अपने होठों पर टेस्ट जिस तरह से हम फाउंडेशन खरीदते वक्त उसे अपनी कलाई पर टेस्ट करते हैं ठीक वैसे ही लिपस्टिक का कलर ( Lipstick Color ) चेक करने के लिए आप उसे अपने होठों पर लगाकर ट्राई करें। इससे आपको ये आसानी से पता चल जाएगा कि लिपस्टिक का कलर आपके ऊपर अच्छा लग रहा है या नहीं। इसी तरह आप बेस्ट लिपस्टिक शेड ( Lipstick Shade ) पसंद कर पाएंगी। होठों के साइज का भी रखें ध्यान जी हां, लिपस्टिक आपको अपने होठों के साइज को देखते हुए ही पसंद करना चाहिए

Honey for Face in Hindi

Image
शहद न सिर्फ आपके शरीर के लिए बल्कि ये आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ये आपके स्किन पर पड़े दाग-धब्बों को हटाने से लकर त्वचा निखारने तक का काम करता है। साथ ही शहद हर तरह की स्किन (Honey for Face)  के लिए अच्छा माना जाता है फिर वो सेंसिटिव हो, ड्राई हो या फिर ऑयली ही क्यों न हो। लेकिन अगर अभी तक आपको शहद के बेहतरीन फायदे के बारे में नहीं पता है तो कोई बात नहीं। क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं शहद के कुछ असरदार फायदों के बारे में-   डार्क सर्कल अगर आपकी आंखों के नीचे भी काफी काले घेरे (Dark Circles) हैं तो आप शहद की मदद से इनसे कुछ ही दिनों में छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आप अपनी आंखों के नीचे शहद लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लें। अगर आप रोज ऐसा करती हैं तो जल्द ही आपको डार्क सर्कल से आजादी मिल जाएगी। ड्राई स्किन सर्दियों के मौसम में अक्सर त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है जिससे त्वचा की चमक खो जाती है। ऐसे में अगर आप भी रूखी त्वचा (dry skin) से परेशान हैं तो आप अपने चेहरे पर शहद लगाएं। इसके लिए आप कच्चे दूध मे

Makeup Hacks in Hindi

Image
वक्त के साथ-साथ हमें भी बदलना चाहिए। हमें भी आज के लोगों की तरह फास्ट और इंटेलिजेंट बनना चाहिए। न सिर्फ पढ़िई बल्कि डेली रूटिन में होने वाली चीजों में भी अगर हम थोड़ा सा दिमाग लगाएं तो हमारा वक्त भी बचेगा और रुपये भी। दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं कुछ ब्यूटी हैक्स की जोकि हर महिलाओं को जरूर पता होनी चाहिए। क्योंकि इन हैक्स को अपनाने के बाद आपकी लाइफ और भी ज्यादा आसान हो जाएगी और आपका कीमती वक्त भी बचेगा। लेकिन अगर अभी तक आपको इन ब्यूटी हैक्स के बारे में नहीं पता है तो मैडम आप बहुत कुछ मिस कर रही हैं। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं वो कौन से ब्यूटी हैक्स हैं जिनके बारे में सभी को जरूर पता होना चाहिए-   नेलपेंट हैक अक्सर ऐसा होता है कि हम पार्लर की तरह अपने हाथों में परफेक्ट तरीके से नेलपेंट (Nail Paint) लगाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ये कोशिश कई बार हमारी पूरी नहीं हो पाती है और नेलपेंट नाखून के साइड में लग जाती है और आपका हाथ खराब लगने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो अब से आप अपने नाखूनों के साइड में फेविकोल लगाकर ही अपने नाखूनों पर नेलपेंट लगाएं। नेलपेंट लगाने

How to Highlight Hair in Hindi

Image
आज कल बालों को हाईलाइट कराने का ट्रेंड चल रहा है। लड़का हो या लड़की सभी अपने बालों को हाईलाइट कराना पसंद करते हैं। लेकिन बाल आपकी सुंदरता का ही एक हिस्सा है इसलिए इस पर कुछ भी कराने से पहले हजारों बार सोच लेना चाहिए कि जो आप कराने जा रही हैं क्या वो आपके बालों के लिए सही है या नहीं। लेकिन अगर आपने सोच लिया है कि आप अपने बालों को हाईलाइट कराएंगी तो आप बालों को हाईलाइट कराते वक्त नीचे बताई गईं बातों पर जरूर ध्यान दें। क्योंकि ये आपके बालों को बर्बाद होने से बचाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि बालों को हाईलाइट कराते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए- सही कलर का करें चुनाव बालों को हाईलाइट कराने से पहले अपने हेयर कलर का सही चुनाव करें। चेक करें कि जो कलर आप कराने जा रही हैं वो आपके ऊपर अच्छा लगेगा भी या नहीं। साथ ही ये भी चेक करें कि कलर की क्वालिटी बढ़ियां हो जिससे आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। कितने तरीके से होता है हाईलाइट अगर आपको लगता है कि हाईलाइट कराने का सिर्फ एक ही तरीका होता है तो आप पूरे तरीके से गलत हैं। दरअसल हाईलाइट कराने के तीन तरीके होते

Post Waxing Care in Hindi

Image
वैक्सिंग (Waxing) कराना भले ही किसी को पसंद न हो , लेकिन वैक्सिंग कराने के बाद हाथ-पैर काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वैक्सिंग कराने के बाद आपको क्या-क्या एवोइड करना चाहिए। जिससे आपके हाथ-पैरों पर दाने और रैशेज न होने पाए। लेकिन अगर आपको पोस्ट वैक्सिंग केयर के बारे में नहीं पता है तो आप हमारी ये स्टोरी पढ़िए। क्योंकि हम अपनी स्टोरी में आपको बताएंगे कि वैक्सिंग कराने के बाद क्या करना चाहिए। मॉइस्चराइजर है जरूरी (Moisturiser) वैक्सिंग कराने के बाद आपको अपने हाथ-पैरों पर मॉइस्चराइजर (moisturiser) जरूर लगाना चाहिए। इससे आपके हाथ-पैरों पर पिंपल और रैशेज नहीं होंगे। साथ ही हाथ और पैर सॉफ्ट बने रहेंगे। शावर लें (Take Shower) वैक्सिंग कराने के बाद आपको शावर जरूर लेना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कि पानी न ही ज्यादा ठंडा हो और न ही ज्यादा गर्म हो। इसके लिए शावर से ही नहाएं। धूप से बचना चाहिए वैक्सिंग के बाद हाथ-पैर काफी सॉफ्ट हो जाते हैं और उसपर टेनिंग भी जल्दी हो जाती है। इसके लिए हो  सके तो आप या तो अपने हाथ-पैरों में सनस्क्रीन लगाकर चलें या फिर अपने हाथ-पैर